श्री सूर्य कान्त त्रिपाठी

अपर नगर आयुक्त
कानपुर नगर निगम

आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय कानपुर महानगर की छात्राओं में शिक्षा की अलख जागृत कर शिक्षण में विविधता लाने में महाविद्यालय सदैव से नगर के अग्रणी महाविद्यालयों में अपना अग्रणी स्थान बनाए हुए हैं जिसका श्रेय छात्राओं में निरंतर उनके चहुँमुखी विकास हेतु प्रयासरत महाविद्यालय परिवार को जाता है|

महाविद्यालय में इस सत्र में अध्ययन करने वाली समस्त छात्राओं के लिए आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि वे इस महाविद्यालय की गरिमामयी परंपरा का वहन कर, शिक्षा लाभ के अतिरिक्त अन्य गैर अकादमिक गतिविधियों को निखार कर एक प्रशिक्षित एवं सुसंस्कृत नागरिक बन कर महाविद्यालय का नाम देश-विदेश में स्थापित करें|

यही मेरा आप सबको शुभ संदेश है|

शुभ आशीष है, शुभेक्षा है|

This will close in 0 seconds