श्री शिवशरणप्पा जी.एन.

आईएएस
नगर आयुक्त

आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय कानपुर नगर का एक प्रतिष्ठित संस्थान है| यह नगर निगम की एक ऐसी निर्माणशाला है जहां देश की भावी पीढ़ी को एक उत्कृष्ट, सुसंस्कृत एवं शैक्षणिक वातावरण में संपूर्ण कर पल्लवित किया जाता है| ज्ञान सिंचन के साथ-साथ मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर छात्राओं के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास में महाविद्यालय सतत प्रयासरत रहता है|

सभी छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वह महाविद्यालय के गौरवमयी इतिहास को अपने सतत प्रयासों से गौरवान्वित करें और महाविद्यालय का नाम उज्जवल करें| अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर छात्राएं ऐसी प्रतिष्ठा हासिल करें जो दूसरों के लिए अनुकरणीय हो |

मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि छात्राएं इस महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर उसका उपयोग अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के संवर्धन एवं परिमार्जन के लिए करेंगे तथा देश और समाज की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान प्रेषित करेंगे|

यह महाविद्यालय अपनी सभी सर्वोच्च गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें ऐसी मेरी शुभकामना है|

This will close in 0 seconds