उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस महाविद्यालय की स्थापना कानपुर नगर महापालिका द्वारा महान शिक्षाविद एवं समाजवादी विभूति आचार्य नरेंद्र देव जी की पुण्य स्मृति में वर्ष 1963 में की गई| महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा वर्ष 2005 में मूल्यांकित किया जा चुका है (ग्रेड B+)

उत्तर प्रदेश का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एकमात्र छात्राओं का नगर निगम का महाविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है| समस्त छात्राओं की प्रतिभाओं के विकास एवं क्षमता तक पहुंचाने के साथ उच्चतम गुणवत्ता वाले अभिगमन को प्रदान करने में महाविद्यालय सदैव प्रयत्नशील रहता है| प्रत्येक वर्ष छात्राओं के बहुमुखी विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि होने का सौभाग्य प्राप्त है| छात्राओं की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर भी खरा उतारा है|

छात्राओं का बहुमुखी विकास, कौशल को निखारने में महाविद्यालय सदा से ही गौरवशाली रहा है एवं उत्तर प्रदेश के अग्रणी शिक्षक समूह संस्थानों में एक विशिष्ट स्थान बना लिया है| महाविद्यालय की प्राचार्य का संपूर्ण योगदान महाविद्यालय के सर्वागीण विकास में रहा है| छात्राओं को अकादमिक उत्कृष्टता प्रदान करने में कार्यरत एवं समर्पित शिक्षिकाओं का संपूर्ण योगदान रहता है|

गैर अकादमिक गतिविधियों एवं प्रशासन हेतु गैर शिक्षणोत्तर सहयोगियों की शत-प्रतिशत भागीदारी रहती है|

महाविद्यालय में एक भव्य विशाल क्रीडा भवन, स्टाफ रूम, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, कंप्यूटर कक्ष, कैंटीन विषयानुसार प्रायोगिक प्रयोगशालाएं, व्याख्यान कक्ष एवं भव्य ऑडिटोरियम (प्रेक्षागार) है| शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आवास भी निर्मित हैं|

महाविद्यालय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा प्राप्त शिक्षा निर्देशों का पालन महाविद्यालय के समस्त परिवार के द्वारा छात्राओं सहित किया जा रहा है|

UG-2 and PG-Final Admission

ADMISSION IN UG-2 and PG-Final

The admission in UG-II & PG-Final (Aided/Self Finance) will start from 29 September, 2023.

Login & Pay Here

This will close in 0 seconds